Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

हाथी मचा रहे है उत्पात-आबादी में आकर-/ लैंसडौन पुलिस करेगी मौत की जांच /उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, /अबॉर्शन का हक

Updated Sun, 03 Oct 2022 01:18 AM REPORT REENA JOSHI हाथी मचा रहे  है उत्पात-आबादी में आकर- क्षेत्र में जंगली जानवरों को आने से रोकने के लिए विभाग की सौर ऊर्जा बाड़ तीन साल से खराब है। इस कारण हाथी और अन्य जंगली जानवर आबादी में आकर उत्पात मचा रहे हैं। ऐसे में लोगों को जान-माल का भी खतरा बना हुआ है। साल 2018 में सनेह क्षेत्र के कुंभीचौड़ और रामपुर में हाथी और गुलदार की आमद पर अंकुश लगाने के लिए लैंसडौन वन प्रभाग ने लाखों रुपये की लागत से सौर ऊर्जा बाड़ बनाई थी। विभागीय लापरवाही के चलते ये खराब हो गई। स्थानीय किसान मोहन सिंह रावत, कमल नेगी, विक्रम सिंह चौधरी, पुष्कर सिंह ने वन विभाग पर लोगों का जीवन खतरे में डालने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हाथी को भगाने पर वह पीछे दौड़ लगा रहा है। हाथी खेतों में घुसकर फसलें चट कर रहे हैं। कई बार विभाग के अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद भी हाथी से सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे हैं।   सनेह क्षेत्र के रामपुर में सौर ऊर्जा बाड़ के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी नहीं है। कर्मचारियों से इसकी जानकारी जुटाने के बाद मरम्मत का प्रस्ताव भेजा