Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

Nepal उथल-पुथल, कोरोना का नया वेरिएंट 10 गुना तेजी से ढा ...

Israeli–Palestinian Conflict | HAMAS | Gaza Strip | West Bank | Al-Aqsa ...

Uttrakhand में बादल फटा, राहत कार्य जारी | Uttarkashi | Cloud Burst | Br...

उत्तराखंड में बादल फटा। बादल फटने के बाद इलाके में बचाव अभियान जारी है।

आसान तरीके कोरोना को मात देने के लिये। Your health is our responsibility -FORCE-TODAY NEWS

 आसान तरीके कोरोना को मात देने के लिये।  मशहूर किताब ‘ब्रीद : द न्यू साइंस ऑफ अ लॉस्ट आर्ट’ के लेखक जेम्स नेस्टर कहते हैं- नाक से सांस लेना सबसे बेहतर है। मुंह से सांस लेना यानी हवा में मौजूद सबकुछ अंदर खींच लेना है। नाक हवा को फिल्टर कर फेंफड़ों में भेजती है। नाक से सांस लेने से नाइट्रिक ऑक्साइड का इनटेक भी बढ़ता है।   मुंह बंद करें, नाक से सांस लें मुंह से सांस लेने से शरीर में ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बिगड़ता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी और नींद खराब होती है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग मुंह से ज्यादा सांस लेते हैं। ऐसे मिलेगा शरीर को फायदा जब आप नाक से सांस लेते हैं तो नाक फिल्टर का काम करती है। यह ऑक्सीजन को गर्म और गीला करती है। यह फेफड़ों के लिए ज्यादा बेहतर होता है। नाक से सांस लेते समय नाइट्रिक ऑक्साइड का इनटेक बढ़ता है। यह एक ऐसा मॉलिक्यूल है, जिससे रक्त धमनियां खुलती हैं और शरीर में रक्त, ऑक्सीजन और दूसरे जरूरी न्यूट्रिएंट्स पहुंचते हैं। 2. धीरे-धीरे 5 सेकंड तक सांस लें सांस को धीरे-धीरे लेना एक एक्सरसाइज है। आप नाक से 5 से 6 सेकंड तक सांस को धीरे-धीरे खींचे