Skip to main content

आसान तरीके कोरोना को मात देने के लिये। Your health is our responsibility -FORCE-TODAY NEWS

 आसान तरीके कोरोना को मात देने के लिये। 

मशहूर किताब ‘ब्रीद : द न्यू साइंस ऑफ अ लॉस्ट आर्ट’ के लेखक जेम्स नेस्टर कहते हैं- नाक से सांस लेना सबसे बेहतर है। मुंह से सांस लेना यानी हवा में मौजूद सबकुछ अंदर खींच लेना है। नाक हवा को फिल्टर कर फेंफड़ों में भेजती है। नाक से सांस लेने से नाइट्रिक ऑक्साइड का इनटेक भी बढ़ता है।

 मुंह बंद करें, नाक से सांस लें
मुंह से सांस लेने से शरीर में ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बिगड़ता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी और नींद खराब होती है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग मुंह से ज्यादा सांस लेते हैं।
ऐसे मिलेगा शरीर को फायदा
जब आप नाक से सांस लेते हैं तो नाक फिल्टर का काम करती है। यह ऑक्सीजन को गर्म और गीला करती है। यह फेफड़ों के लिए ज्यादा बेहतर होता है। नाक से सांस लेते समय नाइट्रिक ऑक्साइड का इनटेक बढ़ता है। यह एक ऐसा मॉलिक्यूल है, जिससे रक्त धमनियां खुलती हैं और शरीर में रक्त, ऑक्सीजन और दूसरे जरूरी न्यूट्रिएंट्स पहुंचते हैं।

2. धीरे-धीरे 5 सेकंड तक सांस लें
सांस को धीरे-धीरे लेना एक एक्सरसाइज है। आप नाक से 5 से 6 सेकंड तक सांस को धीरे-धीरे खींचे और फिर नाक से ही 5 से 6 सेकंड तक सांस को वापस छोड़ें। इससे आप भले ही सांस कम लेंगे लेकिन गहरी और अच्छी सांस लेंगे।

3. टेनिस बॉल से शरीर पर मसाज
सांस लेते समय गर्दन, कंधे, अपर चेस्ट और पीठ के हिस्से की मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं। सांस लेने की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। इसे बेहतर बनाने के लिए आप कभी-कभी शरीर के ऊपरी भाग (चेस्ट) में टेनिस बॉल से मसाज कर सकते हैं।

 इनका भी ध्यान रखें

  • कोशिश करें कि साइड करवट लेकर सोएं। सिर के नीचे और पैरों के बीच में तकिया लगाएं। इससे रीढ़ ज्यादा अलाइन रहेगी। बेहतर सांस आएगी।
  • आपके भोजन में एंटीऑक्सीडेंट्स होने चाहिए। पालक, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और डार्क चॉकलेट्स जैसी चीजें खा सकते हैं।
  • लाइफस्टाइल में बदलाव करें। अच्छा भोजन करें और वजन नियंत्रित करें। नियमित एक्सरसाइज करने पर जोर दें। --
  • -----------------------------------
  •  संक्रमण से बचाव के लिए फिलहाल मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना ही बेहतर है।
  •  गर्म पानी से स्नान करें। भाप लें इससे गले की खराश कम होगी। सांस लेने में आसानी होगी।
  •   अनमोल विचार

    - शब्दों की ताकत को कम नहीं समझना चाहिए, एक छोटा सा हां और एक छोटी सी ना, ये शब्द पूरा जीवन बदल सकते हैं


     


Comments

Popular posts from this blog

Join the fight to end the Drug War

 पूरी दुनिया में, यह लड़ाई शुरू हो गई है-FIGHT DRUGS One hundred years after drugs were first banned, support for waging war on drugs is collapsing. In the United States, only one in five people now believe the drug war is worth the costsIn Britain, only 26 percent believe “drugs should be illegal even if they are controlled by criminals This is an amazing opportunity for anybody who wants to get involved in this fight. If we act now, we can end a century-long war. We can save the lives of hundreds of thousands of people. It is in our power to achieve this, in our lifetimes. For example, ‘Chasing the Scream’ tells the story of Bud Osborn, a homeless street addict who started an uprising in Vancouver that within a decade had transformed the city’s drug policies, and raised average life expectancy in his neighborhood by ten years. If he can do it, anyone can. All over the world, this fight has begun – and every year it is making startling progress.If you would like to be kept informe...

25-MAR-10 सबसे बड़ी खबरें

10 सबसे बड़ी खबरें 25 march 2022 1- कण्वनगरी कोटद्वार के निंबूचौड़ और मानपुर में महिलाओं की ओर से शुरू की गई रामलीला मंचन में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। निंबूचौड़ में जहां रामलीला मंचन के तीसरे दिन भगवान राम और सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया, वहीं सिद्धबली नारी शक्ति रामलीला कमेटी मानपुर की रामलीला में ताड़का वध के बाद अहिल्या तारण और सीता स्वयंवर का मंचन किया गया।   2-कोटद्वार विधानसभा से विधायक रितु खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली महिला प्रत्याशी के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरा। विधानसभा सचिव के कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई।  3-पुलिस ने नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पचास हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। साथ नोट बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। 4- पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार दो दिन बढ़ने के बाद oअब CNG और PNG के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में गुरुवार को CNG के दाम 50 पैसे प्रति क...

R.T.O भी सोच मैं पड़ गया इसे ड्राइवर का लाइसेंस दिया जाये या अभी और सोचा...