ड्रेस पहनने का हुनर कोई तारा से सीखें- गर्ल्स इन स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल तारा सुतारिया की खूबसूरती की जितनी चर्चा होती है, उतनी ही उनके ड्रेसिंग सेंस की भी। स्टाइल में सबसे आगे रहने वाली तारा इंडियन से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस को पूरे हुनर के साथ पहनने का सलीका जानती हैं। उनके तीन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर गर्ल्स इन स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।
स्कर्ट के साथ टॉप की पेयरिंग
टाइट फिटिंग स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप तारा को परफेक्ट स्टाइल आइकॉन साबित करता है। इस ड्रेस को तारा फॉर्मल ओकेजन के लिए भी बेस्ट मानती हैं। इसके साथ स्कर्ट से मैच करता हुआ जैकेट पहनकर आप भी सबसे अलग नजर आ सकती हैं।
बरगंडी हाल्टर ड्रेस में तारा का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है। रेड कलर की ये ड्रेस ईवनिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसके साथ लॉन्ग बूट से लेकर हाई हील पहन सकती हैं। अगर आप फॉर्मल ओकेजन में इसे पहनना चाहती हैं तो ओपन हेयर स्टाइल और स्टेटमेंट ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें।
ट्यूब टॉप में दिखाया अपना अंदाजवैसे तो तारा शाॅर्ट ड्रेसेस से लेकर साड़ी पहनती हैं, लेकिन ट्यूब टॉप से उनका खास लगाव देखा जाता है। ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ जींस की पेयरिंग उन पर सूट हो रही है। इस तरह के टॉप को लहंगे के साथ टीमअप करके भी पहना जा सकता है।
Comments
Post a Comment