1. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
- (A) दैनिक गति के कारण
- (B) वार्षिक गति के कारण
- (C) छमाही गति के कारण
- (D) तिमाही गति के कारण
2. सबसे बड़ा ग्रह है ?
- (A) बृहस्पति
- (B) पृथ्वी
- (C) युरेनस
- (D) शुक्र
3. सबसे छोटा ग्रह है ?
- (A) मंगल
- (B) शनि
- (C) बुध
- (D) नेप्चून
4. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
- (A) प्रशान्त महासागर में
- (B) हिन्द महासागर में
- (C) आर्कटिक महासागर में
- (D) अन्य
5. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
- (A) ताँबा और जस्ता
- (B) निकेल और ताँबा
- (C) लोहा और जस्ता
- (D) लोहा और निकेल
6. मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?
- (A) फ्रांस
- (B) रुसी संघ
- (C) कनाडा
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Computer GK In Hindi
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- (A) वॉन न्यूमेन
- (B) जे एस किल्बी
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) इनमें से कोई नहीं
2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
- (A) ATARIS
- (B) ENIAC
- (C) TANDY
- (D) NOVELLA
3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
- (A) 1949
- (B) 1951
- (C) 1946
- (D) 1947
4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- (A) 1977
- (B) 2000
- (C) 1955
- (D) 1960
5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- (A) गणना करनेवाला
- (B) संगणक
- (C) हिसाब लगानेवाला
- (D) परिगणक
6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 5 दिसम्बर
- (B) 14 दिसम्बर
- (C) 22 दिसम्बर
- (D) 2 दिसम्ब
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Central Processing Unit
- (B) Central Problem Unit
- (C) Central Processing Union
- (D) इनमें से कोई नहीं
8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- (A) Google
- (B) Yahoo
- (C) Baidu
- (D) Wolfram Alpha
9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- (A) माऊस
- (B) की-बोर्ड
- (C) स्कैनर
- (D) इनमें से सभी
10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 बाइट
- (B) 1024 मेगाबाइट
- (C) 1024 गीगाबाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
- (A) डेटा को
- (B) संख्याओं को
- (C) एकत्रित डेटा को
- (D) ये सभी
कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
- (A) चिन्ह को
- (B) संख्या को
- (C) दी गई सूचनाओं को
- (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
- (A) मेमोरी
- (B) स्टोरेज
- (C) सी पी यू
- (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
World GK In Hindi-
1. पृथ्वी पर कुल कितने महासागर है ?
- (A) 6
- (B) 9
- (C) 5
- (D) 4
2. पृथ्वी पर कुल कितने महाद्वीप है ?
- (A) 9
- (B) 7
- (C) 8
- (D) 6
3. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है ?
- (A) अफ्रीका
- (B) दक्षिण अमेरिका
- (C) ऑस्ट्रेलिया
- (D) एशिया
4. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है ?
- (A) पेरिस विश्वविद्यालय
- (B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
- (C) तक्षशिला विश्वविद्यालय
- (D) असम विश्वविद्यालय
5. अन्तरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?
- (A) इटली
- (B) ईराक
- (C) रूस
- (D) चाइना
6. अन्तरिक्ष में पहुँचने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन है ?
- (A) मेजर यूरी गागरीन
- (B) वेलेन्टिना तरेश्कोवा
- (C) राकेश शर्मा
- (D) नील आर्मस्ट्रांग
7. चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?
- (A) बांग्लादेश
- (B) ब्राज़ील
- (C) रूस
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
8. चन्द्रमा में उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?
- (A) राकेश शर्मा
- (B) नील आर्मस्ट्रांग
- (C) यूरी गागरिन
- (D) बछेन्द्री पाल
9. वायुयान से उड़ान भरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?
- (A) प्लेटो
- (B) राइट बन्धु
- (C) राकेश शर्मा
- (D) क्लीमेंट ऐटली
10. विश्व का प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाला देश ?
- (A) जापान
- (B) चीन
- (C) रूस
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
KBC GK In Hindi
1. संपत पाल देवी ने बुंदेलखंड में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए किस दल की स्थापना की थी?
- (A) लक्ष्मीबाई सेना
- (B) गुलाबी गैंग
- (C) नारी मुक्ति वाहिनी
- (D) महिला मोर्चा
2. इनमें से किस बीमारी को 'दिमागी बुखार' के नाम से भी जाना जाता है ?
- (A) जापानी इन्सेफेलाइटिस
- (B) टेटनस
- (C) डेंगू
- (D) रेबीज़
3. कैंडी क्रश सागा, टेंपल रन और फ्रूट निंजा किसके प्रकार हैं ?
- (A) चैट मैसेंजर
- (B) एंटी वायरस
- (C) गेम्स
- (D) सर्च इंजन
4. फिल्म 'हीरोपंती' से फिल्मो में बतौर नायक कदम रखने वाले टाइगर किस अभिनेता के बेटे हैं ?
- (A) सुनील शेट्टी
- (B) जैकी श्रॉफ
- (C) सनी देओल
- (D) अनिल कपूर
5. भारत में इनमें से कौनसा पद एक निर्वाचित पद है ?
- (A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
- (B) मुख्य चुनाव आयुक्त
- (C) भारत के राष्ट्रपति
- (D) राज्यपाल
Comments
Post a Comment